Hanuman Vrat Katha, It is a popular fast, and is dedicated Mahavir Hanuman, who rendered great service to Lord Rama. On this day strict fast is kept, and Hanumanji is worshipped with sweets and fruits. The story of Mangalvar should be heard or read and Hanuman Chalisa is read and recited. From Mangalvar vrat, flows success, happiness, strength, both physical and moral, and quick recovery from illness. It also helps in overcoming the enemies.
हिन्दू धर्म में मंगलवार के व्रत का महत्व बहुत अधिक माना जाता है। इसीलिए सभी हनुमान भक्त मंगलवार और शनिवार का व्रत बजरंगबली के लिए रह ते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार का व्रत उन्हें करना चाहिए जिनकी कुंडली में मंगल ग्रह निर्बल हो और जिसके चलते वह शुभ फल नहीं दे रहा हो. मान्यता है कि विधिपूर्वक ये व्रत रखने से व्रती को सभी तरह के भय और चिंताओं से मुक्ति मिलती है। तो आइये मिलकर सुनें आचार्य अजय द्विवेदी से मनागालवार व्रत कथा...